General Knowledge important questions for Railway Group D 2021 Exam in Hindi

Hello friends आज के पोस्ट में Railway Group D 2021 exam के लिए Most important General Knowledge Questions ले कर आये यह GK Questions Hindi में है बहुत सारे students का सपना है की मै रेलवे में जॉब करू इसके लिए आज मै Railway Group D previous years में आये हुए railway group d mcq question in hindi के बारे में बताने जा रहा हु आपके exam के लिए काफी helpful रहेगा. 


Railway GK Questions For Group D 2021 Exam Hindi



  •  नीरजा मिश्र अशोक चक्र पाने वाली प्रथम महिला (1987) है .
  •  फिरोजशाह तुगलक ब्राम्हणों पर जजिया कर लगाने वाला पहला मुस्लिम शासक था .
  • सविधान में आपात उपबन्ध का प्रावधान जर्मनी के संविधान से लिया गया है .
  •  भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष ब्योमेश चन्द्र बनर्जी थे .
  •  रावतभाटा परमाणु संयन्त्र राजस्थान में स्थित है .
  •  मूल अधिकारों में अनुच्छेद-24 के तहत बाल श्रम का निषेध किया गया है
  • आनन्द मठ में राष्ट्र गीत बंदेमातरम उल्लिखित है
  •  भारत में सबसे अधिक आयात चीन से होता है
  •  भारत में सूचना के अधिकार का प्रयोग सर्वप्रथम प्रयोग राजस्थान राज्य में किया गया
  •  भारत में दूसरी पंचवर्षी योजना ने पंचायती राज आरम्भ करने की सिफारिश की थी
  •  यूरी गागरीन (रूस) प्रथम अंतरिछ यात्री थी
  • अनुच्छेद-८५ के अंतर्गत लोकसभा को उसके निर्धरित कार्यकाल से पूर्व भंग किया जा सकता है
  • पंचायती राज्य की सबसे निचली इकाई ग्राम पंचायत होती है.
  • रबर भूमध्यरेखीय जलवायु का पौधा है .
  • सम्पूर्ण भारत को पांच क्षेत्रीय प्रदेशो में बांटा गया है
  •  सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी 3 जनवरी को तथा अधिकतम दूरी 4 जुलाई को होता है
  •  जौ का सर्वाधिक उत्पादन रूस में होता है
  •  USA मोटर वाहनों तथा रेल इंजन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
  • शिवाजी को राजा की उपाधी औरन्गजेब ने दी थी .
  •  भारत का सबसे बड़ा गिरजाघर सेन्ट कैथेडरल गोवा में है .
  • नैग्रितो भारत की सबसे पुरानी प्रजाती है .
  •  छठी शताब्दी ईसा पूर्व में १६ महाजनपदो का उदय हुआ.
  •  केंद्रीय संखिकी संगठन की स्थापना २ मई १९५१ को की गई
  •  देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसेन १९६७-६९) थे .
  •  नागर शैली के मंदिर उत्तरी भारत में द्रविड़ शैली के मंदिर दक्षिण भारत में और बेसर शैली के मंदिर चालुक्यो के क्षेत्र में मिलते है .
  •  भुवनेस्वर का लिंगराज मंदिर पुरी का जगन्नाथ मंदिर तथा कोंडार्क का सूर्य मंदिर सातवी से तेरहवी शताब्दी के मद्य निर्मित हुआ था
  • गुट निरपेछ आन्दोलन की स्थापना वर्ष १९६१ में बेलग्रेड में हुई थी .
  •  वेदों की रचना संस्कृत भाषा में की गयी थी
  •  अनुच्छेद ५३ के अनुसार भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी
  •  नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता था
  •  धारवाड़ को पठार कर्नाटक में स्थित है
  •  बुल्स एवं बियर्स शब्दों का सम्बन्ध स्टाक मार्केट से है
  •  काराकोरम हायेवे पाकिस्तान और चीन को जोड़ता है
  •  शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार का सम्बन्ध विज्ञान और तकनीकी से है
  •  एडम स्मिथ को अर्थशास्त्र का पिता कहा जाता है .
  •  वनस्पति घी के उत्पादन में हाइड्रोजन गैस का प्रयोग किया जाता है
  • आदिवासी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ठक्कर बापा ने किया था
  •  महर्षि वाल्मीकि को आदि कवि कहा जाता है

Railway Group D GK Question and answer in Hindi

  •  विश्व की सबसे बड़ी सिचाई परियोजना लोयड सुक्कुर बैराज (पाकिस्तान) है.
  • माप तोल की दशमलव प्रणाली फ्रांस की देंन है .
  • विश्व की सर्वाधिक ऊची मस्जिद सुल्तान हसन मस्दिज (मिस्र) है.
  •  रास्ट्रीय आपात के समय अनुच्छेद-१९ में वर्णित स्वत्रन्त्रा निलम्बित हो जाता है .
  • पुरानी  जलोढ़ मिट्टी को बांगर तथा नई जलोढ़ मिट्टी को खादर कहते है .
  • रोल्ड गोल्ड ताबा तथा सोना की मिश्र धातु है .
  • रंगास्वामी कप हाकी की रास्ट्रीय प्रतियोगिता का नाम है .
  • रूस में सबसे अधिक (11) टाइम जोन है .
  •  भारत का पहला फुटबाल क्लब डलहोजी क्लब था .
  • लाल सीसा को बोलचाल की भासा में सिंदूर कहते है .
  •  भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय gond है .
  • स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी न्यूयार्क में अवस्थित है.
  • 10 डाउनिंग स्ट्रीट लन्दन में स्थित है .
  • कावेरी नदी अर्ध गंगा के नाम से जानी जाती है.
  • छत्तीसगढ़ को धान की डलिया कहते है.
  • सरदार बल्लभभाई पटेल को भारत का बिस्मार्क के नाम से जानते है .
  •  कालीबंगा के मकानों में कच्ची ईटो का प्रयोग किया गया था .
  • ए वीक विद गांधी के लेखक लुईस फिशर थे.
  • कंप्यूटर में किसी सब्द का मात्रक बिट्स है.
  •  पंचायती राजव्यवस्था का उलेख सविधान के भाग-9 में है.
  •  कोडार्क का सूर्य मंदिर का निर्माण नरसिंहदेव प्रथम ने करवाया था .
  • एक रूपए के नोट को छोड़ कर अन्य सभी नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है.
  • भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमण मोहम्मद बिन कासिम था.
  • गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा वर्ष-१९८७ में प्रदान किया गया.
  • भारत में सबसे आधिक जलोढ़ मिटटी पाई जाती है.
  • केरल को मसालों का बगीचा कहा जाता है.
  • विश्व का सबसे विसालातम रेगिस्तान सहारा है.
  • स्वतंत्रता प्राप्ती के समय भारतीय रास्ट्रीय कांग्रेस के अधक्क्ष जेवी कृपलानी थे.
  • बाजीराव-२ मराठा साम्राज्य का अन्तिम पेशवा था.
  • वर्ष 1930 में प्रथम रस्त्रमंडल खेल कनाडा के हेमिल्टन शहर में हुआ था.





आपको Railway Group D exam से related किसी भी प्रकार की materials पाना चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है मै आपकी पूरी मदद करुगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

You may also like:

         









Share this Post:

No comments