Important Geography GK MCQ Question in Hindi
भूगोल General Study का सबसे रोचक विषय है, अगर आप भूगोल को मन लगा के पढ़ते है तो यह एकदम विज्ञानं की तरह पढ़ने में मजा आता है। इस पोस्ट में geography most important question in hindi बताने जा रहा हूँ आपकी Geography GK ज्ञान को बढ़ाने में हेल्प करेगा।
Geography Special GK Question in Hindi
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?(A) मालवा का पठार (B) छोटा नागपुर का पठार (C) दक्कन का पठार (D) सिक्किम (Ans : A)
2. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है–
(A) पश्चिमी विक्षोभ से (B) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से
(C) अरब सागर की मानसूनी शाखा से (D) लौटते मानसून से (Ans : A)
3. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है?
(A) जलोढ़ मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) लाल मिट्टी (D) मरुस्थलीय मिट्टी (Ans : B)
4. भारत के किस भौतिक प्रदेश में उष्ण कटिबंधीय से लेकर अल्पाइन प्रकार की वनस्पति मिलती है?
(A) दक्षिण का प्रायद्वीपीय पठार (B) उत्तर का विशाल मैदान (C) उ. का हिमालय पर्वतीय प्रदेश (D) तटीय मैदान (Ans : C)
5. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है–
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) हिमाचल प्रदेश में (C) मिजोरम में (D) नागालैंड में (Ans : C)
6. घाना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल (B) राजस्थान (C) असोम (D) मणिपुर (Ans : B)
7. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है, जो भारत में सबसे पुरानी है?
(A) हिमालय (B) विन्ध्याचल (C) अरावली (D) सह्याद्रि (Ans : C)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है?
(A) बारा ला (B) पाचा ला (C) शिपकी ला (D) जैलेप्ला (Ans : D)
9. धुआँधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) इन्द्रावती (D) चम्बल (Ans : A)
10. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान में (B) ओडिशा में (C) कर्नाटक में (D) प. बंगाल में (Ans : A)
11. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है–
(A) मुल्ताई नगर (B) त्र्यंबक गाँव (C) जनापाव पहाड़ी (D) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (Ans : B)
12. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित नगर है–
(A) हरिद्वार (B) वाराणसी (C) इलाहाबाद (D) कर्ण प्रयाग (Ans : C)
13. मेट्टूर बाँध अवस्थित है–
(A) केरल (B) कर्नाटक (C) तमिलनाडु (D) ओडिशा (Ans : C)
14. भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जल-विद्युत् परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) जम्मू-कश्मीर (Ans : C)
15. स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल सिंचित क्षेत्र कितना गुना बढ़ा है?
(A) दो गुना (B) तीन गुना (C) चार गुना (D) पाँच गुना (Ans : C)
16. भारत के किस राज्य में अनुमानतः कोयले के विशालतम सुरक्षित भण्डार उपलब्ध हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) बिहार (नवनिर्मित झारखण्ड समेत)
(C) मध्य प्रदेश (नवनिर्मित छत्तीसगढ़ समेत) (D) ओडिशा (Ans : B)
17. कटनी में स्थित है–
(A) सीमेण्ट कारखाना (B) उर्वरक कारखाना (C) स्कूटर कारखाना (D) साइकिल कारखाना (Ans : A)
18. भारत की प्रथम जल-विद्युत् परियोजना है–
(A) कृष्णा नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (B) शरावती नदी पर महात्मा गाँधी परियोजना
(C) कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (D) सतलज नदी पर भाखड़ा नांगल परियोजना (Ans : C)
19. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई?
(A) लॉर्ड केनिंग (B) लॉर्ड कर्जन (C) लॉर्ड डलहौजी (D) लॉर्ड बैंटिक (Ans : C)
20. भारत में नगरीकरण से–
(A) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी है (B) केवल जन्म दर घटी है, मृत्यु दर नहीं
(C) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ी है (D) जन्म दर एवं मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है (Ans : A)
अगर यह important geography MCQ in Hindi पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
Post a Comment