India Union Budget 2020-21 PDF in Hindi

budget 2020-21 in hindi pdf download आज हम आपको भारत सरकार के 2020-21 आम budget के बारे में , India Union Budget 2020 में क्या बदलाव हुआ उसमे क्या जोड़ा गया . साल 2019-20 के बजट से सम्बंधित पूरी जानकारी का Details आपको PDF Hindi फाइल में समझाया है . आप इसे Download करके रख ले क्योकि यह पुरे साल काम आने वाला है budget से सम्बंधित Questions सभी exam में पूछे जाते है . मोदी 2.0 की नई सरकार पहला आम बजट 2020 भारत के संसद में 01 Febuary 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई में पेश किया गया।
Updated: 02-02-2020

 सबसे पहले हम जानते है बजट क्या है। बजट के बारे में आसान भाषा में समझे जा रहा हूँ।
Union Budget 2020-21


Budget क्या है | What is Budget in Hindi


मै आपको एक symple तरीके से समझाता हु की budget क्या है. मान लीजिये आपको नैनीताल घूमने जाना है, जाने से पहले आप क्या करते है सबसे पहले आप वंहा के आने जाने का खर्चा क्या होगा उसके बारे में पूरा ब्योरा (budget ) बनाते है- आने जाने का किराया , खाने पिने का खर्चा , hotel के रहने का खर्चा , वहा के घुमने का खर्चा ये सब आप एक नुमान कर लेते है . और इसका पूरा खर्चा अपने Salary में से करते है . दोस्तों Government भी यही करती है लेकिन उसका खर्चा एक बड़े level पर होता है , यानी पुरे Country के लिए . देश में क्या क्या योजनाये चलेगी , Rural और urban दोनों को ध्यान में रख कर ब्योरा निकाला जाता है जैसे – किसानो को खेती के लिए क्या-क्या Subsidies रहेगी , गरीबो को क्या क्या चीजे मुहैया कराई जायेगी , सड़के , पानी , बिजली , यातायात , रोजगार , Social infrastructure इस सब का खर्चा government देखती है और इन सब के लिए सरकार Public से Tex लेती है . इसी को कहते है budget .

आम बजट 2020-21 Important Highlights PDF

वित्त मंत्री द्वारा जारी नई यूनियन बजट की महत्वपूर्ण हाईलाइट पॉइंट का पीडीऍफ़ डाउनलोड करे। 
Budget Highlights Key Features PDF 2020

Budget Profile PDF 2020

Expenditure of Government of India PDF

Outlay on Major Schemes PDF

Deficit Statistics PDF 2020 

आम बजट 2019-20 Important Highlights 

  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
  • सोने और बेसकीमती धातुओं पर सिमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशक किया गया।
  • चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा का लक्ष्य 3.3 प्रतिशत किया गया।
  • 2 से 5 करोड से अधिक करयोग्य आय पर 3 प्रतिशत की अधिक सरचार्ज, 5 करोड से अधिक करयोग्य आय पर 7 प्रतिशत सरचार्ज।
  • PAN कार्ड न होने पर आधार कार्ड से भी भर सकेंगे आयकर रिटर्न।
  • बैंक से 2 करोड से अधिक निकासी पर 2 प्रतिशक की TDS काटा जाएगा।
  • 45 लाख तक के होम लोन पर 3.5 लाख तक की छूट।


Union Budget 2020-20 PDF in hindi यानी आम बजट 2019-20 का पूरा ब्योरा इस  में दिया गया है आप इसे Download करके देख ले . डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक से कर सकते है।

Union Budget 2019-20 - Download Now (Hindi)



Read- Samsamayiki Ghatna Chakra Hindi
Drishti Yearly Current Affairs 2018
Mahendra MICA Magazine English/Hindi

मै उम्मीद करता हु Inidia Union Budget 2019-20 PDF से परीक्षा एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जा सकते इसे अच्छे पढ़कर अपने दोस्तों को निचे दिए गए social बटन के माध्यम से जरुर share करे . क्योकि Knowledge बाटने से और अधिक बढ़ता है. तो फैला दो भाई फैला दो ज्ञान का प्रकाश.

Share this Post:

No comments