Statue of Unity General Awareness Questions and answer in Hindi

Statue of Unity General Awareness Questions -  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने बुधवार 31 अक्टूबर 2018 को वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देश को समर्पित किया सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की एकता अखंडता और सार्वभौमिकता का प्रतीक कहा जाता है।
Statue-of-Unity-gk-questions

स्टेचू ऑफ यूनिटी को गुजरात के नर्मदा जिले के केवरिया गांव में सरदार सरोवर नर्मदा बांध से 3 किलोमीटर दूर साधु बेट नामक टापू पर स्थापित किया गया है। जब भारत देश आजाद हुआ तो उस समय आजादी के बाद 562 रजवाड़ों का अलग अलग राज्य था उस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ और चाणक्य जैसी कुटिलता से सब को जोड़कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत देश में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी बनकर तैयार है जो अखंडता और एकता का प्रतीक है।
इस पोस्ट में स्टेचू ऑफ यूनिटी से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न GK Questions) बताने जा रहा हूं जो आपके लिए आने वाली परीक्षाओं में काम आ सकते हैं।

Statue of Unity से सम्बंधित महत्वपूर्ण General Awareness Questions & Answer 

Q1. स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई (Statue of Unity height) कितनी है। - 182 मीटर 597 फीट
Q2. स्टेचू ऑफ यूनिटी किस धातु से निर्मित है? - कांस्य धातु
Q3. इसका निर्माण कार्य कब शुरू किया गया? - 31 अक्टूबर 2013
Q4. स्टेचू ऑफ यूनिटी किस महापुरुष से संबंधित है? - सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q5. इसका उद्घाटन कब किया गया? - 31 अक्टूबर 2018
Q6. यह किस राज्य में स्थापित है? - गुजरात
Q7. स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनने में कुल कितना समय लगा? - 33 माह
Q8. विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति का रिकॉर्ड किसके नाम है? - स्टैचू आफ यूनिटी
Q9. यह गुजरात के किस जिले में है? - नर्मदा जिला
Q10. इसकी परिकल्पना किसने की थी? - राम सुतार
Q11. Statue of Unity के वास्तुकार कौन हैं? - जोसेफ मेना
Q12. स्टैचू आफ यूनिटी का उद्घाटन सरदार पटेल के किस जयंती पर किया गया? - 143 वीं जयंती
Q13. इसके पहले दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति किसकी थी? - स्प्रिंग टेंपल बुद्धा (153 मीटर)
Q14. राष्ट्रीय एकता दिवस किसकी याद में मनाया जाता है? - सरदार वल्लभ भाई पटेल
Q15. स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन हाल ही में किसने किया? - नरेंद्र मोदी
Q16. इसका निर्माण किस कंपनी ने किया है? - लॉर्ड एंड टूब्रो
Q17. इसको बनाने के लिए लोहा जुटाने के लिए किस ट्रस्ट का गठन किया गया था? - सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट
Q18. सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म कब और कहां हुआ था? - 31 अक्टूबर 1875 को नाडियाड (गुजरात)
Q19. सरदार बल्लभ भाई पटेल की माता और पिता का क्या नाम था? - उनकी माता का नाम लाडवा देवी तथा पिता का नाम झवेरभाई पटेल था
Q20. सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य किस नाम से जाना जाता है? - लौह पुरुष, भारत का बिस्मार्क
Q21. रन फॉर यूनिटी नामक मैराथन दौड़ का आयोजन पहली बार कब किया गया था? - 15 दिसंबर 2013 को पूरे भारत में
Q22. इस मूर्ति को बनाने के लिए पुरे  भारत देश के गांव से 135 मीट्रिक तन लोहा माँगा गया है।
Q23. न्यूयार्क में स्थित स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी से दो गुना ऊँचा है Statue of Unity
Q24. इस मूर्ति को बनाने में कितना खर्च आया है? - 2989 करोंड़ रूपये

Related Post:
भारत के महत्वपूर्ण किसान आंदोलन
UP State Important MCQ GK in hindi
मैं उम्मीद करता हूं विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति - Statue of Unity General Knowledge के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें।

Share this Post:

1 comment: