UPTET 2018 exam Paper first Question Paper with Answer Key

UPTET 2018 exam Question paper with Answer Key - हेलो दोस्तों उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 जो 18 नवंबर 2018 को संपन्न हुई यहां पर मैं UPTET 2018 exam का Paper first का संपूर्ण क्वेश्चन पेपर के साथ solution प्रोवाइड करा रहा हूं।

पर्यावरण अध्ययन (Environment Studies) भाग-V


Q121. किस वर्णक की उपस्थिति के कारण पौधे हरे होते हैं
(A) एंथोसाइएनिन
(B) कैरोटिनायड
(C)लाइकोपीन
(D) क्लोरोफिल 
Q122. मानवीय गतिविधियां जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है
(A) एरोसॉल कैन का प्रयोग
(B) वनों को जलाना
(C) कृषि क्रियाकलाप
(D) उपर्युक्त सभी
Q123. युफर्बियेसी आरबीएसई फैमिली की कौन सी फसल बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जानी जाती है
(A) कॉपर लीफ
(B) जेट्रोफा
(C) केडल नट ट्री
(D) सर्पगंधा
Q124. जड़ी बूटियों की रानी भारत की सबसे पवित्र जड़ी बूटी है। इस औषधीय पौधे का हिंदू धर्म में महत्व है और इसका वानस्पतिक नाम ओसीमम सैक्टम है। इसको सामान्यतः किस नाम से जाना
(A) अजवायन के फूल
(B) तुलसी
(C) रोज मैरी
(D) धनिया
Q125. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है
(A) 5 जून
(B) 2 दिसंबर
(C) 16 सितंबर
(D) 11 जुलाई
Q126. एम एस स्वामीनाथन एक
(A) परिस्थितिकी वैज्ञानिक थे
(B) पत्रकार थे
(C) कृषि वैज्ञानिक थे
(D) पक्षी वैज्ञानिक थे
Q127. वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कहां स्थित है
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) कोयंबटूर
(D) देहरादून
Q128. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पौधे निम्न में से किसे सोख लेते हैं
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हिलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Q129. अपशिष्ट उत्पादों को खाने वाले जीवो को कहा जाता है
(A) साकभक्षी
(B) मृतकभक्षी
(C) मांसभक्षी
(D) रसायनभक्षी
Q130. तप्त भौमजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) जल विद्युत ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा
Q131. शोला घासस्थल कहां पाए जाते
(A) हिमालय
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) विंध्याचल
Q132. भारत मे पेलिकन पक्षी कहाँ प्रजनन करते है?
(A) कोक्करे बेलूर
(B) नेलापट्टू
(C) कुन्थनकुलम
(D) उपर्युक्त सभी
Q133. मिनीमाता रोग ऐसी मछली खाने से होता है जिसमें अधिक मात्रा में पाया
(A) कैडमियम
(B) आरसी निक
(C) पारा
(D) उपर्युक्त सभी
Q134. ओजोन परत का अधिकतम हास्य निम्न में से किस पर हुआ है?
(A) भूमध्यय रेखा
(B) उत्तरी ध्रुव
(C) दक्षिणी ध्रुव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q135.  इनमें से कौन भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश था
(A) हीरालाल जे कानिया
(B) एम पतंजलि
(C) मेहर चंद महाजन
(D) एम आर दास
Q136. रेड डेटा बुक किससे सम्बंधित है?
(A) विलुप्त के कगार पर जीव
(B) नदियों में प्रदूषण
(C) घटता भूगर्भ जलस्तर
(D) वायु प्रदूषण
Q137. इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष है
(A) मालिनी भट्टाचार्य
(B) गिरिजा व्यास
(C) रेखा शर्मा
(D) वसमीन अबरार
Q138. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है
(A) सांसद
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) राज्यसभा के सभापति
Q139. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधित प्रावधान दिए गए हैं
(A) III
(B) IX
(C) VI
(D) IV
Q140. 74 वें संविधान संशोधन का संबंध है
(A) राष्ट्रपति की शक्तियों से
(B) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से
(C) शहरी स्थानीय स्वशासन से
(D) संसद की शक्तियों से
Q141. किस गैस के वर्षा के पानी से घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन पराक्साइड
(C) नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Q142.  भारतीय संविधान में विधि का शासन विचार कहां से लिया गया है
(A) स्वीटजरलैंड
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) आयरलैंड
Q143. लोकसभा के चुनाव हेतु अधिसूचना कौन जारी करता है
(A) गृह मंत्रालय
(B) भारत का निर्वाचन आयोग
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा सचिवालय
Q144. लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को कहा जाता है
(A) शून्य काल
(B) सार्वजनिक काल
(C) विशेषाधिकार काल
(D) प्रश्नकाल
Q145. वर्षा जल संग्रह क्या है
(A) पानी का वितरण
(B) प्रयुक्त जल का संग्रह और भंडारण
(C) वर्षा जल का जमाव और भंडारण
(D) उपर्युक्त में से कोई
Q146. भारतीय गैंडा कहां संरक्षित है
(A) बांदीपुर नेशनल पार्क
(B) कार्बेट नेशनल पार्क
(C) काजीरंगा नेशनल पार्क
(D) गिर नेशनल पार्क
Q147. निम्न में से कौन सा क्रम परिस्थितिकी तंत्र में उर्जा प्रवाह के संबंध में सही है
(A) उत्पादक उपभोक्ता अपघटक
(B) उत्पादक अपघटक उपभोक्ता
(C) अपघटक उपभोक्ता उत्पादक
(D) उपभोक्ता उत्पादक अपघटक
Q148. कौन सी ग्रीन हाउस गैस वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित रहती है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) प्रोपेन
(C) एथेन
(D) मेथेन
अन्य क्वेश्चन पेपर कुछ ही क्षणों में
Q149.. पिने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते है ?
(A) पिने योग्य पानी 
(B) आसुत जल
(C) ताजा जल
(D) नल का पानी
Q150. वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल आइसोसायनेट
(B) नाइट्रस आक्साइड
(C) मीथेन
(D) कार्बन मोनोआक्साइड

Download UPTET 2018 Official Answer Key

उत्तर प्रदेश TET 2018 exam का official Answer key जारी कर दिया गया है, अपना उत्तर चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें।
Click Here to Paper-1 Answer Key (PDF)

Click Here to Paper-2 Answer Key (PDF)

Download UPTET 2018 Exam Question Paper (Paper-1) PDF With Answer 

download Question Paper with Answer(pdf)

Download Answer Key SET-A

Download Answer Key SET-B

Download Answer Key SET-C

Download Answer Key SET-D

Share this Post:

No comments