RBI के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास के बारे में रोचक जानकारी

11 दिसंबर 2018 के Latest News में शक्तिकांत दास RBI के 25वें governor बन गए है। उर्जित पटेल ने निजी कारणों से भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के पद से इस्तीफ़ा दिया था। विदित हो कि केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। पटेल के इस्तीफे के बाद RBI(Reserve Bank of India) के New Governor Shaktikanta Das बनाये गए।
इस पोस्ट में हम जानेगे RBI के 25th गवर्नर शक्तिकांत दास के बारे में रोचक जानकारी।
RBI new governor Shaktikanta das

RBI के 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास के बारे में रोचक जानकारी


  • शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को उड़ीसा में हुआ था।
  • शक्तिकांत दास ने BA की डिग्री लेने के बाद St Stephen's College Delhi से इतिहास विषय से स्नातकोत्तर (MA) की डिग्री ली उसके बाद उन्होंने IIM बैंगलोर से financial management की पढ़ाई की।
  • शक्तिकांत दास, 1980 बैच के तमिलनाडु केडर के IAS अधिकारी है, जो देश के विभिन्न पदों पर सेवा के बाद 2017 में IAS से सेवानिवृत्त हुए थे।
  • शक्तिकांत दास आर्थिक मामलों के विभाग में भी काम कर चुके है तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके है।
  • शक्तिकांत दास की सेवानिवृत्ति के बाद, उन्हें भारत का G-20 sherpa के सदस्य भी थे और 15 वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया।
  • शक्तिकांत दास ने 11 दिसम्बर 2018 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के Governer के रूप में नियुक्त किया गया।
  • Shaktikanta Das, 1990 के बाद से पहले यैसे RBI Governer होंगे जो गैर अर्थशास्त्री है।
  • शक्तिकांत दास RBI के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • RBI गवर्नर के रूप में उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
  • उन्हें उर्जित पटेल (RBI के पूर्व गवर्नर) के स्थान पर नियुक्त किया गया गया है. उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर थे।
  • शक्तिकांत दास की पहचान एक ऐसे नौकरशाह के तौर पर है जिन्होंने केन्द्र में तीन अलग-अलग वित्त मंत्रियों के साथ सहजता के साथ काम किए हैं।
  • शक्तिकांत दास ने मोदी सरकार के नोटबन्दी के समय मे मुख्य भूमिका निभाई थी।
  • आरबीआई के गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल का कार्यकाल 4 सितम्बर 2016 से 10 दिसम्बर 2018 के बीच रहा।


तो ये था RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के बारे में जानकारी , अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

Share this Post:

No comments