Khan sir Railway Science GK 11000 Plus Book Review
इस पोस्ट में Railway Science GK 11000 Questions Book By Khan Sir Patna Review कर रहे है। RRB NTPC, Railway Group D Exam के लिए यह book खास है। इस बुक में Special Railway 11000 plus Chapter wise Questions का कलेक्शन दिया गया है। इससे पहले हमने खान सर के और भी बुक के बारे में Review कर चूका हूँ।
Khan Sir कौन है
पटना के सबसे बड़े कोचिंग Khan GS Research Center की स्थापना Khan Sir ने की है, जहा पर विभिन्न Competitive Exams जैसे UPSC, BPSC, Bihar Police, SI, SSC, Railway, RRB NTPC, Group D आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। खान सर General Studies के टीचर है। उनके पढ़ाने का देशी तरीका बहुत लोगो को पसंद आता है, किसी भी कठिन से कठिन Topic को बहुत ही सरल अंदाज में बताते है। उनके मोबाइल Khan Sir Official App पर लाखों Aspirants पढ़ रहे है।
>> RRB NTPC 2020 Exam Asked All Shift Questions PDF
उनकी लोकप्रियता का कारण उनका यूट्यूब चैनल (Khan GS Research Center) है। अप्रैल 2019 में इस चैनल को Create किया था, देखते देखते इतने कम समय में 4 Million से अधिक subscriber हासिल कर लिया, India का पहला Educational YouTube Channel है जो इतने कम समय में इतना ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर लिया।
अभी हाल ही में YouTube India ने खान सर के चैनल को सबसे तेजी से बढ़ने वाला 8वां रैंक दिया है, जो किसी education चैनल के लिए बहुत बड़ी बात होती है।
Khan Sir Railway Science GK Book Review
लगभग सभी स्टूडेंट का सपना होता है Railway में naukari करने का। RRB NTPC और Railway Group D भर्ती में दो करोड़ से अधिक कैंडिडेट ने अप्लाई किया इस लिए Railway Competitive Exam को ध्यान में रखते हुए Khan sir ने Special Railway Science GK Practice Set Book तैयार किया है। इसमें कुल 11000 से अधीन Questions का collection है।
इस किताब में Chapter wise Previous Years Questions, 40 Practice Set, Solution सहित दिए गए है। यह Book Special Railway Exams जैसे ASM, GG, TA, CA, CC, Train Clerk, Loco Pilot, RRC Group D के लिए Best Book है।
Read- Current Affairs 2020 for RRB NTPC
Book Specifications
Book Name: Railway Science and GK 11000 Plus
Author: Khan Sir (Patna)
Number of Pages: 632
Price: ₹ 150
Publisher: RBD
Publishing Date: December 2020
Language: Hindi
Khan Sir Railway Book खरीदने के लिए दिए गए Button पर क्लीक करके amazon से घर बैठे मगवां सकते है।
जो students Railway NTPC या RRC Group D 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए खान सर यह बुक रामबाण साबित हो सकती है।
SSC ke lya book provide kijiye ga sir please
ReplyDelete