UP Scholarship Status 2024-25 Check करें | Direct Link यूपी स्कालरशिप पेमेंट Status

 UP Scholarship 2024-25 Apply किया है और अपने स्कालरशिप का स्टेटस जानना चाहते है तो आप सही जगह पर है। Uttar Pradesh में Prematric, Intermediate, Postmatric OtherThan Intermediate students 2025 के लिए छात्रवृत्ति के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने apply किया है, इसमें बहुत सारे स्टूडेंट्स की कुछ गलतिया भी होगी जिसके कारण Scholarship 2025 रुक भी सकता है। 



यदि आप अपने UP Scholarship Status 2025 जानना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

UP Scholarship Status 2024-25 Check कैसे करें | How to Check Scholarship Status 2025

सबसे पहले जिस Scholarship के लिए Apply किये है निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। यदि Fresh Registration किये है तो Fresh Login वाले लिंक से Login करें या यदि पिछले वर्ष के Registration से Renewal के है तो Renewal Login वाले लिंक से लॉगिन करें। 

Fresh Login 

Prematric Students Login (10th or Bellow)

Postmatric Students Login (11th & 12th)

Postmatric Other Than Intermediate Login (12th Above)

Renewal Login

Prematric Students Login (10th or Bellow)

Postmatric Students Login (11th & 12th)

Postmatric Other Than Intermediate Login (12th Above)

अपने अनुसार लिंक पर क्लिक करने के बाद Login का एक पेज ओपन होगा जिसमें Registration Number, Date of Birth और Password दर्ज करके लॉगिन करना है। उसके बाद UP Scholarship 2024-25 Application Form Step दिखेगा, अपने स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 Current Status जानने के लिए उसके नीचे बाये तरफ Check Current Status का बटन पर क्लिक करना होगा।

आपके Institute या कॉलेज द्वारा फॉरवर्ड किया गया है या नहीं status से यह भी जान सकते है।   

Current Status चेक करने पर UP स्कालरशिप का अलग- अलग Problems Show होगा जिसका Answers निचे कुछ इस प्रकार है। 

Application form filled but form not Finally Submitted

इसका मतलब आपका scholarship form 2024 पूरा भर गया है लेकिन Final Lock नहीं हुआ है। 

UP board / ICSE board High School Roll No not matched with UP Board Database/Board type Other Than UP Board

यह समस्या बहुत सारे स्टूडेंट्स के साथ हो रही है खासकर उन स्टूडेंट्स के साथ जो 10th या 12th UP Board के अलावा अन्य बोर्ड जैसे CBSE, ICSE आदि से पढ़े है। क्योकि DWO का Software कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिसमे UP Board का Roll Number आसानी से चेक कर लेता है लेकिन अन्य बोर्ड का Roll Number नहीं  पकड़ पाता, जिसके कारण UP Scholarship 2023 Current Status में ये show हो रहा है। 
इसको सही करवाने के लिए DWO को एक Application लिखकर देना होगा।   

Verified/ Recommended By District Scholarship Committee

इसका मतलब DWO से आपका UP Scholarship 2024 form Completely चेक कर लिए गया है और आपके District Scholarship से जैसे ही अप्रूवल मिले स्कालरशिप की धनराशि आपके खाते में दर्ज हो जाएगी।  

Pending At District Scholarship Committee

DWO से verified होने के बाद आपके District scholarship committee लेवल पर verified होना है। यह Verified का अंतिम चरण होता है।  

Response Pending By PFMS

यह समस्या तब आती है सब आपका Bank Account आपके Aadhar से लिंक नहीं होता है या NPCI active नहीं रहता है, इसको सही करने के लिए सबसे पहले बैंक जाकर aadhar link और NPCI active कराना होगा। स्कालरशिप का पैसा  Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से aadhar linked खाते में ही पैसा भेजा जाता है। 

District scholarship committee contact number

UP Scholarship Help Line/Toll-Free Numbers - 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)

PFMS पोर्टल से UP Scholarship Payment कैसे चेक करें?

Government द्वारा सबंन्धित योजनाओं लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाने वाली धनराशि इसी PFMS पोर्टल के माध्यम से होता है। इसी तरह Scholarship का पेमेंट भी PFMS portal से भेजा जाता है। 

यदि आप PFMS portal से UP Scholarship Payment Status 2025 Check करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से क्लिक करके चेक कर सकते है। 

https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=static/KnowYourPayment_new.aspx

यहाँ से अपना बैंक नाम और अकाउंट नंबर दर्ज करके चेक कर सहते है। 

Share this Post:

No comments