UP Gram panchayat Sahayak Bharti 2024 Apply Kaise Kare

 उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक एवं Data Entry Operator Cum Accountant के 4821 पदों की  भर्ती निकाली गयी है। एच्छिक उम्मीदवार इस आवेदन कर सकते है। Gram Panchayat Sahayak Bharti 2024, up panchayat sahayak salary, panchayatiraj.up.nic.in vacancy 2024, panchayati raj vibhag Vacancy 2024.

शासनादेश संख्या 269/33-3-2024 के द्वारा पंचायत सहायक अकाउंटेंट-कम-डाटाइंट्री ऑपरेटर के माध्यम से चयन करना प्रस्तावित है, वर्तमान में प्रदेश की 4821 ग्राम पंचायत सहायक के पद अभी रिक्त हो गए है। 

UP Gram Panchayat Sahayak 2024 Apply कैसे करें  

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सहायक अकाउंटेंट-कम-डाटाइंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 विवरण प्रदेश के पंचायती विभाग की Official Website https://panchayatiraj.up.nic.in/ पर उपलब्ध है। 

पंचायत सहायक पदों के लिए 

भर्ती प्रक्रिया

निर्धारित समय

ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की दिनांक

15 जून 2024 से 30 जून 2024 तक

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना 

01 जुलाई 2024 से 06 जुलाई 2024 तक 

ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार येतु प्रस्तुतु करना एवं समिति द्वारा अनुमोदित मेरिट लिस्ट को जिला स्तरीय सिमिति के विचारार्थ सिमिति के सदस्य सचिवव को उपलब्ध कराया जाना 

07 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति 

15 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 

ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना 

22 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक 


यह फॉर्म ऑफलाइन भरा जायेगा। सबसे पहले आपको UP GRAM PANCHAYAT SAHAYAK 2024 FORM DOWNLOAD करना है, उसके बाद अपने जिला के पंचायत विभाग में सभी दस्तावेज के साथ जमा करना है। 

UP Gram panchayat Sahayak Qualification (पंचायत सहायक के लिए योग्यता क्या है?)

Panchayat Assistant / Accountant – Data Entry Operator 2024 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों के लिए शैक्षिण योग्यता कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है। 

UP Gram panchayat Sahayak Age Limit

इसके लिए कम से कम 21 साल की उम्र होनी अनिवार्य है। 

Share this Post:

No comments