Gehu Kharid Registration UP 2025 Official Link

 यदि आप किसान है और आप सरकारी MSP दाम पर 2025 सत्र में गेहू बेचना चाहते है तो हम आपको गेहू खरीद का Official Website link से Gehu kharid registration up 2025 26 online, eproc.up.gov.in wheat 2025-26 सही से पंजीकरण करके किसान बंधू अपना गेहू बेचकर मुनाफा पा सकते है। 

up gehu registration

उत्तर प्रदेश गेहू खरीद पंजीकरण 2025-26 Official Link क्या है?

गेहू खरीद Registration 2025-26 के लिए https://fcs.up.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर खरीद गेहू किसान पंजीकरण का लिंक दिया है या फिर निचे दिए लिंक से डायरेक्ट Official website Link से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

 https://eproc.up.gov.in/paddy2324/Uparjan/FarmerRegLogin.aspx

किसान पंजीकरण 2025-26 करने एवं पंजीकरण Status जानने हेतु UP किसान मित्र मोबाइल ऐप Download करने के लिये नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करें अथवा गूगल प्ले स्टोर से Download करें -

UPKisanMitra

2025-26 में गेहू का समर्थन मूल्य कितना है?

केंद्र सरकार द्वारा 2025-26 के लिए मानक के अनुसार गेहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। 

रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी। 

आधार कार्ड, खुद के खेत का खसरा संख्या, यदि स्वयं की भूमि न होक बटवारा भूमि है तो मूल भूस्वामी का आधार कार्ड और खसरा संख्या। 

2025-25 के गेहू खरीद पंजीकरण के समय बैंक खाते की आवस्यकता होगी। 

नहीं, इसमें किसान का बैंक पासबुक या बैंक खाता की आवस्यकता नहीं होती, आपके आधार से जो बैंक अकाउंट लिंक रहेगा अर्थात NPCI रहेगा उसी बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से किसान का पैसा पहुंच जायेगा। 

Share this Post:

No comments